गौ-एम्बुलेंस


गौ-एम्बुलेंस

किसी भी स्थान पर कोई भी बेसहारा गोवंश दुर्घटनाग्रस्त हो गया हो या कमजोर एवं बीमार बूढ़े गोवंश उठने में असमर्थ हो तो उक्त स्थानों के गोभक्त गौ चिकित्सालय के एम्बुलेंस नंबर 09462190700 पर सुचना देते है की उक्त स्थान पर गौवंश दुर्घ्त्नाग्र्स्त हो गया है या किसी भी बीमारी से ग्रस्त हैं फ़ौरन सुचना मिलते ही गौ चिकित्सालय के एम्बुलेंस तुरंत उस स्थान पर पहुच कर दुर्घटनाग्रस्त पीड़ा ग्रस्त बीमार गौ वंश को सुरक्षित लाकर उपचार ऑपरेशन कर के बीमार गौवंश को एक नया जीवनदान देने को प्रत्यंनशील रहती हैं ।

गोकुलधाम गौ सेवा समिति के 8 एम्बुलेंसों के माध्यम से प्रतिदिन 30-35 दुर्घटनाग्रस्त पीड़ा ग्रस्त बीमार गौवंशो को लाकर उपचार व सेवा का कार्य किया जाता हैं आपातकालीन स्थिति में गौ चिकित्सालय की गौ एम्बुलेंस उपस्थित नहीं रहती है तो किराये का वहान उक्त स्थान पर भेज कर पीड़ा से कराह रहे गौवंश को लाकर उपचार किया जाता हैं!

गौ-एम्बुलेंस एक प्रशंसनीय पहल है, जो गौमाताओं के लिए चिकित्सा सेवाओं को सुलभ बनाने का मकसद रखती है। यह एक वाहन है जिसमें विशेष रूप से गौमाताओं के लिए तत्पर चिकित्सा टीम और सुविधाएं होती हैं।

गौ-एम्बुलेंस गायों को आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने की क्षमता रखती है, जहां उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली दवाओं, टीकाकरण, संक्रमण नियंत्रण और चिकित्सा परामर्श जैसी सेवाएं प्राप्त होती हैं। यह वाहन गायों को अपार पीड़ा और संताप से राहत देने के साथ-साथ, उनके जीवन को बचाने और सुरक्षित रखने का माध्यम भी है।

गौ-एम्बुलेंस सामान्य अस्पतालों तक पहुंचने में सक्षम होती है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सुविधाओं के साथ गौमाताओं को उच्चतम स्तर की चिकित्सा देखभाल प्रदान करने में सक्षम होती है। गौ-एम्बुलेंस न केवल गौमाताओं के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने में सहायता करती है, बल्कि इसके माध्यम से यह महत्वपूर्ण संदेश भी पहुंचाती है कि गौमाता हमारी पवित्रता का प्रतीक है और हमें उनकी सेवा करनी चाहिए।


Call Now